स्कूली छात्र छात्राओं को बताए सड़क सुरक्षा के नियम व नशे के कुप्रभाव
पौड़ी पुलिस स्कूलों मा जै कि स्कूली नौन्यालों तै लगातार करण लगी च जागरूक
स्कूली नौन्याल यातायात नियमों, साइबर अपराध व नशा का दुष्प्रभावों का बारा मा लेणां छिन जानकारी
श्रीनगर। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस टीम ने “सेंट टेरेसा स्कूल श्रीनगर” में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने को कहा गया। समस्त छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलवा जनपद की थलीसैंण पुलिस टीम ने “एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरुजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैण में जाकर छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी।
गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव के बारे में भी वताया गया। हेल्पलाइन-1930, डायल-112, उत्तराखंड पुलिस ऐप आदि के उपयोग के बारे में बताया और इलाके में होने वाली अवैध गतिविधियों/ मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए कहा।