लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में होंगे चुनाव; 4 जून को रिजल्ट
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि इस बार 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान किया।
कब होंगे चुनाव?
पहला चरण: 19 अप्रैल को पहले फेज का चुनाव. 21 राज्य में वोट डाले जाएंगे.
दूसरा चरण: 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरा चरण: 7 मई को वोट डाले जाएंगे. (12 राज्य में वोट डाले जाएंगे)
चौथा चरण: 13 मई को वोट डाले जाएंगे
पांचवां चरण : 20 मई को वोट डाले जाएंगे
छठा चरण: 25 मई को वोट डाले जाएं
सातवां चरण: 1 जून को वोट डाले जाएंगे
परिणाम: चार जून को नतीजे आएंगे.
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि पहले चरण में 21 राज्य, दूसरे में 13, तीसरे में 12, चौथे में 10, पांचवें में 8, छठे में 7 और सातवें चरण में 8 राज्यों में वोट डाले जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने बताया कि इस बार करीब 97 करोड़ वोटर्स वोट डालने के लिए तैयार हैं और इसके लिए साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में इस बार 96 करोड़ 88 लाख कुल मतदाता हैं। इनमें 49.7 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 47.1 करोड़ है। 1.82 करोड़ वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे।उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल 20-29 साल के 19.74 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सचिन तेंदुलकर और राजकुमार राव जैसे दिग्गजों के साथ सहयोग, सोशल मीडिया अभियान और रेडियो जुड़ाव का उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना है।