एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन
मुंबई। मशहूर टेलीविजन अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। वे 59 साल के थे। ऋतुराज सिंह1993 में टीवी पर आने वाले कई सारे शो में काम किया है और उन्होंने अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। दिग्गज कलाकार की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
जानकारी के मुताबिक ऋतुराज सिंह की कार्डियक अरेसट् के कारण मौत हुई है। एक्टर कुछ समय से कई सारी स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहे थे। एक्टर को कल रात यानि की 19 फरवीर को उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और मौत हो गई है। एक्टर के अच्छे दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की है और दुख जताया है।