खुलासा: सिगरेट मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद दोस्त के मौत से हुआ खत्म
धारावाली हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा, मामलें में 2 गिरफ्तार
देहरादून। 8 फरवरी गुरूवार को थाना पटेलनगर धारावली में मन्दिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसात के पानी में एक युवक का शव पत्थरों से दबा हुआ मिला किसे पता था मात्र सिगरेट के लिए शुरू हुआ विवाद युवक की हत्या के बाद ही खत्म हुआ…
दरअसल 8 फरवरी को थाना पटेलनगर के धारावली में मन्दिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव बरामद हुआ था जो पत्थरों से दबा हुआ। हत्यारों ने अपराध छिपाने के लिए शव को पत्थर से दबा दिया था।
परिजन उसका इंतजार कर रहे थे क्योंकि वह स 7 फरवरी को घर से निकला था और फिर घर वापस नही आया था। पुलिस ने शव को देखते ही हत्या की आशंका जताई थी और जल्द ही मामले का खुलासा भी करने को कहा था।
पुलिस ने आज 9 फरवरी को हत्यारों का खुलासा किया साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्यारें मृतक युवक के दोस्त ही है। देहरादून के एसएसपी ने मामलें का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों युवको के बीच सिगरेट मांगने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और विवाद इतना बढ़ा कि दोनो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी दिलकुश उर्फ बाला को भुत्तोवाला तथा अंकित उर्फ माठू को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में दिलखुश ने बताया गया कि वह फ्राच्यून इन्टरप्राईजेज, ट्रांसपोर्ट नगर में सेलसमैन का कार्य करता है। 7 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे वह अपने साथी अंकित उर्फ माठू, जो ध्याडी मजदूरी का कार्य करता है के साथ शराब पीने के लिये घटनास्थल के पास एक मैदान में गये थे। वहां शराब पीने के बाद वह दोनो सिगरेट लेने एक दुकान में गये तथा वापसी में घटनास्थल के पास उन्हें मृतक रोहित मिला जिसने भी काफी शराब पी हुई थी। इस दौरान सिगरेट मांगने को लेकर रोहित का उन दोनो से झगडा हो गया जिसके बाद मृतक रोहित को धक्का देकर तालाब में फेंक दिया। जिसके बाद उन दोनो ने उसे तालाब में दबाकर डूबा दिया तथा पास ही मैदान पर रखे पत्थरो को उसके शव के ऊपर रख दिया, जिससे शव ऊपर न आ सके। घटना के बाद दोनो अपने-अपने घर चले गये और अगली सुबह घर से फरार हो गये।