पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार जारी, 7 लाख रूपये कीमत की अवैध चरस के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। कोटद्वार पुलिस ने नशा तस्कर अमीर अहमद को 895 ग्राम अवैध चरस एवं हरेन्द्र को 495 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चरस को नजीबाबाद उ0प्र0 से खरीदकर लाते है जिसे वे कोटद्वार में और उसके आस-पास ऊँचे दामों पर बेचते है। (जिस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक जाँच की जा रही है)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील-
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
नाम पता अभियुक्तः-
1-अमीर अहमद पुत्र अनीस अहमद, निवासी मोहल्ला मुगलशाह, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0।
2-हरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र, निवासी देवेन्द्र नगर कौडिया, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0।
पंजीकृत अभियोग:-
1-मु0अ0सं0 03/2024 धारा 8/20 NDPS ACT
बरामद मालः-
1- कुल 01 किलो 390 ग्राम अवैध चरस
पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2-प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ0 अकरम
3-व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान
4-उ0नि0 कमलेश शर्मा – CIU
5-उ0नि0 किशन दत्त शर्मा
6-उ0नि0 दीपक पंवार
7- हे0कानि0 225 नापु करण सिंह
8- हे0कानि0 68 नापु संतोष सिंह- CIU
9-कानि0 202 नापु राहुल फोर – CIU
10- कानि0 411 नापु हरीश – CIU