बिज़नेसराष्ट्रीय

कोरोना के बढ़ते मामलों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हाहाकार, निवेशकों को 10 लाख करोड़ की चपत

मुंबई। देश में कोरोना के ने वेरिएंट से संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 930.88 अंक अर्थात् 1.30 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 71 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक अंक से नीचे 70,506.31 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत का गोता लगाकर 21,150.15 अंक पर आ गया।

मुनाफवासूली का अधिक दबाव बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों पर रहा। इससे मिडकैप 3.12 प्रतिशत लुढक़कर 35,056.63 अंक और स्मॉलकैप 3.42 प्रतिशत की गिरावट लेकर 40,879.42 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3921 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3177 में भारी बिकवाली जबकि 658 में लिवाली हुई। इसी तरह निफ्टी की 46 कंपनियां नुकसान जबकि शेष चार लाभ में रही। विश्लेषकों के अनुसार, देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में 614 संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे निवेशक सहमे हुए हैं। साथ ही बाजार के ऊंचे भाव पर निवेशकों ने जमकर मुनाफवासूली की है, जिससे बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई है।

इससे बीएसई के सभी 20 समूहों के शेयर नुकसान में रहे। इस दौरान कमोडिटीज़ 3.51, सीडी 2.55, ऊर्जा 2.18, एफएमसीजी 0.65, वित्तीय सेवाएं 1.58, हेल्थकेयर 2.00, इंडस्ट्रियल्स 2.85, आईटी 1.84, दूरसंचार 4.36, यूटिलिटीज़ 4.65, ऑटो 2.30, बैंकिंग 0.97, कैपिटल गुड्स 2.83, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.51, धातु 3.57, तेल एवं गैस 2.23, पावर 4.33, रियल्टी 2.43, टेक 1.89 और सर्विसेज समूह के शेयर 4.20 प्रतिशत लुढक़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.79, जापान का निक्केई 1.37 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.66 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.08 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.03 प्रतिशत उतर गया।
शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाईजेशन में बड़ी सेंध लगी है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 350 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले सत्र में 359.13 लाख करोड़ रुपये रहा था।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक की तेजी के साथ 71,647.66 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद ही 71,913.07 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। वहीं, कारोबार के अंतिम चरण में हुई भारी बिकवाली के दबाव में यह 70,302.60 अंक के निचले स्तर तक लुढक़ गया। अंत में पिछले दिवस के 71,437.19 अंक के मुकाबले 1.30 प्रतिशत का गोता लगाकर 70,506.31 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी भी 90 अंक बढक़र 21,543.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,593.00 अंक के उच्चतम जबकि 21,087.35 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,453.10 अंक की तुलना में 1.41 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,150.15 अंक पर रहा।

इस दौरान एचडीएफसी बैंक की 0.19 प्रतिशत की तेजी को छोडक़र सेंसेक्स की शेष 29 कंपनियां मुनाफवासूली का शिकार हुईं। टाटा स्टील 4.21, एनटीपीसी 3.79, टाटा मोटर्स 3.33, एचसीएल टेक 3.24, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.04, एसबीआई 2.97, पावरग्रिड 2.86, टेक महिंद्रा 2.68, एलटी 2.25, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.99, बजाज फाइनेंस 1.87, मारुति 1.87, बजाज फिनसर्व 1.72, टाइटन 1.63, भारती एयरटेल 1.57, इंफ़ोसिस 1.37, रिलायंस 1.22, आईटीसी 1.17, आईसीआईसीआई बैंक 0.85, टीसीएस 0.83, एक्सिस बैंक 0.80 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों ने 0.18 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *